SSC, RBI समेत कई परीक्षाओं में फेल होने पर भी इस शख्स ने नहीं मानी हार, आखिर में क्रैक कर लिया UPSC एग्जाम

एजुकेशन डेस्क। अमूमन एक या दो बार ही परीक्षाओं में असफल होने के बाद ही निराशा हावी होने लगती है। उम्मीदवार हताश होने लगते हैं। लेकिन आज हम, एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक या दो नहीं बल्कि 35 परीक्षाओं में असफल हुए थे। इसके बावजूद भी वे टूटे नहीं। वे डटे रहें। अंत में उन्होनें, जब सफलता हासिल हुई तो वो भी देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में शुमार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में। जी हां, आप यह सुनकर थोड़ा हैरत में पड़ सकते हैं। लेकिन हकीकत यही है। इस अफसर का नाम है विजय वर्धन। विजय ने यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने से पहले एक या दो नहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 35 परीक्षाओं में असफल हो गए थे। आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी।

विजय वर्धन हरियाणा के निवासी हैं। विजय की पढ़ाई-लिखाई भी यहीं से हुई हैं। यूपीपीसीएस, एसएससी सीजीएल, आरबीआई सहित अन्य एग्जाम में फेल हो गए थे। उन्होंने हिसार से इलेक्ट्राॅनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। बैचलर डिग्री लेने के बाद मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए दिल्ली आ गए थे। यहां रहकर उन्होंने तैयारी की। इसके बाद, एसएससी, एसएससी सीजीएल, आरबीआई समेत अन्य 35 परीक्षाओं में मीडिया रिपोर्ट्स में शामिल हुए और वे फेल हो गए.

अंत में मिली सफलता

कई परीक्षाओं में हार मिलने के बावजदू भी विजय वर्धन ने निराशा को खुद पर हावी नहीं दिया। वे तैयारी में जुटे रहें। हालांकि कई प्रयास में विजय को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में भी सफलता नहीं मिली। लेकिन अंत में वे सफल हुए। उन्होंने UPSC एग्जाम में 104वीं रैंक हासिल की।

error: Content is protected !!