जगदलपुर. वाल्टेयर रेलवे डिविजन के डीआरएम सौरभ प्रसाद शनिवार को जगदलपुर के दौरे पर पहुंचे. डीआरएम ने जगदलपुर रेल स्टेशन का निरीक्षण करते हुए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन के उन्नयन का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए.
बता दें कि 17 करोड़ रुपए की लागत से जगदलपुर रेलवे स्टेशन का उन्नयन किया जा रहा है. इस योजना के तहत स्टेशनों को आधुनिक बनाने के साथ ही यात्री सुविधाओं का विस्तार करने पर रेलवे का फोकस है. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए डीआरएम सौरभ प्रसाद ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा दिए जाने का असर दिखने लगा है.
उन्होंने कहा, रेल लाइन दौहरीकरण के साथ ही भांसी में ब्रिज का काम पूरी होने के कगार पर है. इस मौके पर बस्तर रेल आंदोलन के सदस्यों ने भी डीआरएम से मुलाकात कर बस्तर में नई ट्रेनें शुरू करने, बंद पड़ी ट्रेनों को शुरू करने और अन्य रेल सुविधा देने की मांग की. डीआरएम ने बस्तर रेल आंदोलन के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए बस्तर में रेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयास करने की बात कही.