Hibiscus flower Remedy: वास्तु शास्त्र के चमत्कारिक उपाय को अपनाकर कोई भी अपने भाग्य का उदय कर सकता है। फूलों को वास्तु शास्त्र में बहुत ही सकारात्मक माना गया है। इनको सौभाग्य से जोड़कर देखा जाता है। आप आर्थिक संकट व जीवन में असफलता से परेशान हैं, तो गुड़हल के फूल का उपाय कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में आपको पांच उपाय बताएंगे, जिनका उपयोग कर सकते हैं…
कर्ज से मिल जाएगी मुक्ति
- आप पर कर्जा बढ़ गया है, जिससे मानसिक तनाव है। कोई भी रास्ता इससे निपटने का नहीं निकल पा रहा है, तो शुक्रवार के दिन भगवान गणेश व माता दुर्गा का ध्यान करें। उसके बाद पांच गुड़हल के फूलों को तिजोरी में या पैसा रखने वाली जगह पर रख आएं। ये आपको सात दिनों तक लगातार करना है।
- ऐसा माना जाता है कि इस उपाय से घर में फैली नकारात्मक धीरे-धीरे कर दूर होने लगती है, जिससे सकारात्मकता बढ़ती है। आपको धन का लाभ होगा, जिससे कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।
पैसों की तंगी होगी दूर
आपके जीवन में पैसे की बहुत कमी है। इस आर्थिक तंगी को दूर करने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है, तो गुड़हल फूल का उपयोग कर सकते हैं। सूर्यदेव की पूजा करने के दौरान उनको तांबे के कलश जल भरकर और गुड़हल का फूल रखकर चढ़ाएं। ऐसा करने से जीवन में आर्थिक संकट खत्म होने लगेगा।
शादीशुदा जिंदगी में आएगी शांति
- शादी के बाद से ही आपका दांपत्य जीवन खराब चल रहा है। जीवनसाथी से आए दिन हर छोटी-बड़ी बात पर झगड़े हो रहे हैं, तो गुड़हल का पौधा अपने घर में लगा दें। इस बात का ध्यान रखें कि पौधे को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर ही लगाएं। ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। गुड़हल के पौधे को सूखने न दें। यह नकारात्मकता को बढ़ाएगा।
- आप रात को सोने के दौरान तकिए के नीचे गुड़हल का फूल भी रख सकते हैं। ऐसा करने से आप दोनों के बीच प्रेम बढ़ेगा। एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे। रिश्ते में फैली गलतफहमियां दूर हो जाएंगी।
व्यवसाय या नौकरी में मिलेगी तरक्की
आपको व्यवसाय में नौकरी या तरक्की नहीं मिल पा रही है, तो गुड़हल के फूल के साथ मिश्री का भोग माता लक्ष्मी को लगा दें। उनका आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा, जिससे व्यवसाय या नौकरी में सफलता मिलने लगेगी।
डिस्क्लेमर- ‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’