मुंबई. पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. 15 सालों में इस शेयर ने 19,900 फीसदी का रिटर्न दिया है. Page Industries Ltd के स्टॉक ने आज 2 फीसदी चढ़कर 54,000 का उच्चतम स्तर बनाया है. पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन से इस स्टॉक में तेजी जारी है और 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है.
पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड इनरवियर निर्माण और रिटेल सेल्स का काम करती है. भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, कतर, मालदीव, भूटान और संयुक्त अरब अमीरात में यह जॉकी इंटरनेशनल का एक्सक्लूसिव लाइसेंसी है. इसके पास भारत में स्पीडो ब्रांड का प्रोडक्शन, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के
लिए भी विशेष लाइसेंस है.
2007 में हुई थी शेयर की लिस्टिंग
पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की लिस्टिंग मार्च 2007 में हुई थी. उस समय शेयर का भाव ₹270 था लेकिन 15 सालों में 19,900% की दर से बढ़कर इसकी कीमत 54000 प्रति शेयर हो गई है. पेज इंडस्ट्रीज के शेयर में इस साल 2022 में अब तक लगभग 31 फीसदी का उछाल आया है.
पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 23 की पहली तिमाही ₹207 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 10.9 करोड़ रुपये था यानी प्रॉफिट में कई गुना का उछाल देखने को मिला. वहीं, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू ₹1,341 करोड़ रहा, यह भी वित्तीय वर्ष 22 की पहली तिमाही के निचले आधार की तुलना में दो गुना ज्यादा है.
आगे भी जारी रहेगा बढ़त का सिलसिला?
मार्कट एक्सपर्ट्स के अनुसार, Q1FY23 में पेज इंडस्ट्रीज की टॉपलाइन स्ट्रीट अनुमानों के लिए बेहतरी रही है, क्योंकि रेवेन्यू में मजबूत वॉल्यूम वृद्धि थी. कॉटन और पैकिंग सामग्री में उच्च मुद्रास्फीति के कारण कंपनी का ग्रॉस मार्जिन उम्मीद से कम था. कंपनी ने पोर्टफोलियो में ग्रोथ और डिस्ट्रीब्यूशन विस्तार द्वारा संचालित अपने सभी उत्पाद श्रेणियों में बिक्री में वृद्धि देखी.
ओज इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक (एमडी) वी एस गणेश ने कहा “हम अपने उत्पादों को लेकर इस बेहतर बाजार में सकारात्मक रूख बनाए हुए हैं. क्वालिटी, कॉस्ट, प्रोडक्ट डिजाइन और ग्राहक तक पहुंच के अपने मजबूत स्तंभों पर चलकर हम अपने ग्राहकों को प्रीमियम प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करना जारी रखेंगे.” उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों और महिलाओं के लिए एक्सक्लूसिव वियर को लॉन्च करने की हमारी रणनीति बेहद अच्छी रही है और हमें इसके बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं.
(Disclaimer: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशिक की गई है. यदि आप इनमें से किसी भी शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए DAINIK PAHUNA जिम्मेदार नहीं होगा.)