SA20 2024: साउथ अफ्रीका में कुछ बदमाशों ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर क्रिकेटर फैबियन एलन की कनपटी पर बंदूक रखकर लूटपाट कर ली. बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय एलन को जोहान्सबर्ग में सैंडटन सन होटल के बाहर निशाना बनाया गया. जहां गुंडों ने उन्हें घेर लिया और उनका फोन, बैग और अन्य निजी सामान छीन लिया। फैबियन इस समय साउथ अफ्रीका की टी20 लीग की फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स का हिस्सा हैं। इसी होटल में टीम ठहरी हुई थी. घटना के बाद से यह क्रिकेटर सदमे में है.
जानकारी के मुताबिक इस घटना के दौरान एलन को कोई चोट नहीं आई है. उन्होंने यह भी बताया कि उनसे संपर्क हो गया है और वह ठीक हैं. हालांकि, अभी तक इस घटना के बारे में और अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है. लुटेरों का अभी तक कोई पता नहीं चला है और खिलाड़ी से भी संपर्क नहीं हो पाया है. बता दें कि यह SA20 लीग के दूसरे सीजन में दूसरी बार है जब खिलाड़ियों के साथ सुरक्षा से जुड़ी कोई घटना हुई है. लीग अभी प्ले-ऑफ्स के दौर में है. फाइनल 10 फरवरी को खेला जाएगा. इस घटना के बाद साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है.
वेस्टइंडीज के लिए एलन का प्रदर्शन
गौरतलब है कि फैबियन एलन वेस्टइंडीज के लिए बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं. वह अपनी टीम के लिए 20 वनडे और 34 टी20 मैचों में मैदान पर उतर चुके हैं. वनडे में उन्होंने 200 रन बनाने के साथ 7 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा टी20 में उन्होंने 267 रन बनाने के साथ 24 विकेट भी लिए हैं.
SA20 2024 में एलन का प्रदर्शन
फैबियन एलन का पर्ल रॉयल्स के लिए उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है. 8 मैचों में उन्होंने 7.60 के औसत और 140.74 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 38 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 17 रन रहा है. एलन ने 8.87 की इकॉनमी रेट से केवल 2 विकेट लिए हैं और गेंदबाजी में महंगे साबित हुए हैं. वेस्टइंडीज के अलावा फैबियन एलन इंडियन प्रीमियर लीग और कैरेबिनय प्रीमियर समेत दुनिया भर के फ्रेंचाइची क्रिकेट में हिस्सा लेते रहे हैं.