Multibagger Stock News: पाइप बनाने वाली कंपनी अपोलो पाइप्स लिमिटेड के शेयरों ने धूम मचाई है। निवेशकों की झोली भर दी है। इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर ने पिछले 10 साल में 11000% का जबरदस्त रिटर्न (Multibagger Stock) दिया है। आज की बात करें तो दोपहर के कारोबार में यह शेयर एनएसई पर करीब 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 550 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था.
कभी-कभी कीमत 5 रुपये से भी कम होती थी
अपोलो पाइप्स के शेयर की कीमत पिछले एक महीने के दौरान करीब 13 फीसदी बढ़ी है। अब इसकी कीमत भले ही 550 रुपए के करीब पहुंच गई हो, लेकिन 10 साल पहले इसकी गिनती पेनी स्टॉक में होती थी, यानी तब इसकी कीमत पेनी में होती थी। वर्ष 2013 में अपोलो पाइप्स का एक शेयर 5 रुपये से कम में उपलब्ध था।
इतना है कंपनी का mcap– Multibagger Stock
करीब डेढ़ साल पहले जब घरेलू शेयर बाजारों ने रिकॉर्ड ऊंचाई तय की थी तो यह शेयर भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। अक्टूबर 2021 में यह 650 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था। इस शेयर का आखिरी 52 हफ्ते का हाई 633 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का लो 402 रुपये है। पाइप फिटिंग, स्प्रिंकलर सिस्टम और सॉल्वेंट सीमेंट जैसे उत्पाद बनाने वाली इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण फिलहाल करीब 2150 करोड़ रुपए है।
शेयर का ऐतिहासिक प्रदर्शन
अपोलो पाइप्स के स्टॉक के ऐतिहासिक प्रदर्शन को देखते हुए, पिछले छह महीनों के दौरान इसमें केवल 5.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
वहीं, इस साल अब तक इसकी कीमत में करीब 8 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है।
पिछले एक साल में इसमें 13 फीसदी से थोड़ा ज्यादा का उछाल आया है, जबकि पिछले पांच साल में इसकी कीमत में 360 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है।
करोड़पति जिसने लाखों का निवेश किया– Shares of Apollo Pipes Ltd.
जिस तरह से इस शेयर ने रिटर्न दिया है, उसे देखते हुए अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले यानी साल 2013 में इसके शेयरों में महज 10,000 रुपये का निवेश किया होता और अगर उसने इसे अपने पोर्टफोलियो में सेव किया होता, तो उसकी होल्डिंग की वैल्यू बढ़ जाती। आज 11 लाख रु. दूसरी ओर, यदि किसी निवेशक ने 01 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसके पास अपोलो पाइप्स के लगभग 1.10 करोड़ रुपये के शेयर होते।