हिमाचल में छिपी हुई यह अनोखी जगह,यहां की खूबसूरती देगी जन्नत सा एहसास…

Best places to visit in himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश देश का एक ऐसा राज्य है, जिसकी खूबसूरती की चर्चा पूरे विश्व में होती रहती है। देश में घूमे जाने वाला सबसे प्रमुख राज्य भी माना जाता है।

हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद हिमाचल प्रदेश में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। हिमाचल में ऐसी कई हसीन जगहें मौजूद हैं, जो आज भी सैलानियों की नजर से दूर हैं।

हिमाचल में मौजूद हाटकोटी भी एक ऐसी हसीन जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको हाटकोटी की कुछ अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ मस्ती करने पहुंच सकते हैं।

कहा है हाटकोटी

हाटकोटी में घूमने की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि हाटकोटी हिमाचल प्रदेश में किस जगह है। हाटकोटी शिमला से पूर्व करीब 105 किमी की दूरी पर मौजूद एक बेहतरीन गांव है। हाटकोटी जुब्बल तहसील में स्थित है और कई शानदार दृश्य प्रदान करती है।

बड़े-बड़े पहाड़, देवदार के पेड़, झील और झरनों के साथ-साथ कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के लिए हाटकोटी काफी फेमस जगह मानी जाती है।

हाटकोटी में घूमने की बेहतरीन जगहें

हाटकोटी में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें मौजूद हैं। इन जगहों पर किसी भी मौसम में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं। आइए कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानते हैं।

गिरीगंगा

Giriganga

हाटकोटी में किसी बेहतरीन जगह घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले गिरीगंगा का नाम जरूर लिया जाता है। दरअसल, गिरिगंगा जी गिरी नदी के नाम से जानी जाती है।

गिरीगंगा हाटकोटी से के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में बहने वाली एक प्रमुख नदी है। गिरिगंगा नदी सैलानियों के लिए भी बेहद खास है, क्योंकि यह नदी हसीन पहाड़ों के बीच में मौजूद है। छोटे-बड़े पहाड़ों के बीच में जब नदी का पानी बहता है, तो नजारा सिर्फ और सिर्फ देखने को ही मिलता है। नदी के किनारे सुकून का पल बिता सकते हैं।

जुब्बल

What is Jubbal famous for

हाटकोटी से लगभग 12 किमी की दूरी पर मौजूद जुब्बल एक बेहद की खूबसूरत और मनमोहक जगह है। जुब्बल हसीन वादियों के साथ-साथ शानदार दृश्यों के लिए भी  फेमस माना जाता है।

जुब्बल में मौजूद जुब्बल पैलेस जैसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जुब्बल में बहने वाली पब्बर नदी भी सैलानियों के लिए बेहद मानी जाती है। नदी के किनारे सुकून का पल बिता सकते हैं।

हाटकेश्वर माता मंदिर (Hatkeshwar Mata temple)

Hatkeshwar Mata temple

हाटकोटी में मौजूद हाटकेश्वर माता मंदिर एक पवित्र मंदिर होने के साथ-साथ एक प्रमुख पर्यटक स्थल भी है। स्थानीय लोगों के लिए यह मंदिर बेहद ही खास है। इस मंदिर की वास्तुकला भी सैलानियों को आकर्षित करती है।

हाटकेश्वर माता मंदिर पहाड़ की चोटी पर मौजूद है, जिसके चलते सैलानी भी काफी अधिक संख्या में घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

error: Content is protected !!