Angelo Mathews test retirement: श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वह अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अगले महीने खेलेंगे.
इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. इस बीच श्रीलंका क्रिकेट से एक बड़ी खबर आई है. टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस खिलाड़ी ने 17 साल तक श्रीलंका के लिए जलवा दिखाया. वो टेस्ट श्रीलंका के लिए कुमार संगकारा और महेला जयवर्धन के बाद टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज जून में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.
एंजेलो मैथ्यूज ने भावुक संदेश में क्या कहा?
एंजेलो मैथ्यूज ने भावुक संदेश में लिखा कि ‘मेरे प्रिय दोस्तों और परिवार, दिल से धन्यवाद और अनगिनत यादों के साथ, अब समय आ गया है टेस्ट क्रिकेट से विदाई लेने का. श्रीलंका के लिए खेलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है. जब भी मैंने नेशनल जर्सी पहनी, उस देशभक्ति की भावना का कोई मुकाबला नहीं है. क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया और मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा.’
वनडे और टी20 के लिए उपलब्ध रहेंगे मैथ्यूज
मैथ्यूज श्रीलंका के कप्तान रहे हैं. उन्होंने 34 टेस्ट में टीम को लीड किया. मैथ्यूज की कप्तानी में श्रीलंका ने साल 2014 में हेडिंग्ले टेस्ट जीता था. यह एक यादगार जीत थी. उस टेस्ट की दूसरी पारी में मैथ्यूज ने 160 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया था. मैथ्यूज श्रीलंका की वनडे या टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, फिर भी उन्होंने साफ किया है कि अगर देश को जरूरत पड़ी, तो मैं सफेद गेंद के फॉर्मेट के लिए उपलब्ध रहूंगा.
ऐसा रहा है मैथ्यूज का टेस्ट करियर
एंजेलो मैथ्यूज दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंर हैं. उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2009 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. श्रीलंका के लिए इस फॉर्मेट में वो 118 मैचों की 210 पारियों में 27 बार नाबाद रहते हुए 8167 रन बनाने में सफल रहे हैं. मैथ्यूज ने 44.62 की औसत से रन बनाए. उनके नाम 16 शतक और 45 अर्धशतक हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200* रन रहा है. गेंद से 33 विकेट निकाले.