टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने भारतीय फैंस को खूब एंटरटेन किया. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा भी वायरल हो रहा है जिसने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया था, ये वीडियो इसी मैच का ही है.
इस वीडियो ने तोड़ा फैंस का दिल
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब समय खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. विराट पहली पारी में सिर्फ 11 रनों के स्कोर पर ही अपना विकेट गंवा बैठे. सोशल मीडिया पर कोहली के आउट होने का वीडिया काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे हताश, निराश और दुखी दिखाई दे रहे हैं. फैंस को भी विराट से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे एक बार फिर नाकाम रहे.
इस तरह से गंवाया अपना विकेट
टीम इंडिया की पारी का 25वां ओवर मैथ्यू पॉट्स कर रहे थे. 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर पॉट्स ने विराट को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली. विराट इस तरह की गेंदों को काफी अच्छी तरह से खेल रहे थे, लेकिन इस बार वे गेंद के करीब पहुंचे और खेलने या छोड़ने के असमंजस में रह गए. हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी और गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधे स्टंप्स में जा लगी. पवेलियन लौटने समय विराट ने निराशा भरे अंदाज में गेंदबाज की तरफ देखा और मैदान से बाहर चले गए.
यहां देखें ये वायरल वीडियो
लंबे समय से शतक का इंतजार
विराट कोहली (Virat Kohli) काफी समय से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी शतक भी 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था. उन्हें आखिरी शतक लगाए 74 पारियां हो चुकी हैं. वहीं इस सीरीज में उन्होंने अभी तक 229 रन बनाए हैं. इस सीरीज में उन्होंने अभी तक 8 पारियों में 2 बार ही 50 का आंकड़ा पार किया है.