रेलवे स्टेशन पर इस महिला ने किया दिल जीत लेने वाला काम, देखकर इमोशनल हो जाएंगे आप

दया और सहानुभूति ऐसे गुण हैं जो हमें वास्तव में इंसान बनाते हैं. समय-समय पर, दयालुता दिखाने करने वाले लोगों के इंस्पायरिंग वीडियो (Inspiring Videos) हमें इंसानियत की याद दिलाते हैं. ऐसी ही एक महिला की सोशल मीडिया (Social Media) पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) के एक रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर आवारा कुत्ते को खाना खिलाने के लिए सराहना हो रही है.

कुत्तों को दही चावल खिलाती है ये महिला

वीडियो में एक अज्ञात महिला को दही चावल के गोले बनाते और कुत्ते को अपने हाथों से खिलाते हुए दिखाया गया है, जैसे एक मां अपने बच्चे को खिलाती है. इसी बीच कुत्ता उनके बगल में शांति से बैठकर दही चावल खाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कुत्ता उसकी हर बात मानता है और सिर्फ शाकाहारी खाना खाता है.

पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन का वीडियो

वीडियो को पश्चिम बंगाल के दमदम छावनी रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया था. गोवा 24×7 नाम के एक फेसबुक पेज ने वीडियो साझा किया और लिखा, ‘सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठी एक महिला एक आवारा कुत्ते को खाना खिलाती दिख रही है. अज्ञात महिला को प्लेटफॉर्म पर बैठे और आवारा कुत्ते को दही चावल से भरा कटोरा खिलाते देखा जा सकता है. वीडियो पश्चिम बंगाल के दमदम छावनी रेलवे स्टेशन का है. कुत्ते का नाम कुतुश है और वह करीब 5 साल का है.’

 

लोगों के आए दिल छू लेने वाले रिएक्शन

दिल को छू लेने वाले वीडियो ने कई लोगों के दिलों को छू लिया है. इस इमोशनल वीडियो को देखकर महिला की लाखों लोगों ने प्रशंसा की. एक यूजर ने लिखा, ‘इसे कहते हैं अन्कंडिशनल लव, कुछ कुत्ते इंसानों का प्यार चाहते हैं. हम कई आवारा जानवरों को खाना खिलाते हैं, लेकिन उनसे इस कदर प्यार नहीं कमा पाते. लोग क्यों सोचते हैं कि आवारा कुत्तों का कोई नाम नहीं होता और उन्हें पालतू जानवरों की तरह नहीं खिलाया जा सकता.’

 

error: Content is protected !!