7 Forbidden Places on Earth: दुनिया में कई खूबसूरत जगहें हैं, जहां लोग घूमने का सपना देखते हैं, लेकिन कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां इंसानों के जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगी है. कुछ जगहों पर तो इंसान की जान का खतरा है, तो कुछ पर रहस्यमयी कारणों से ‘नो एंट्री’ का नियम लागू है. आइए जानते हैं ऐसी 7 जगहों के बारे में, जहां आम लोग नहीं जा सकते.
1. स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट, नॉर्वे
यह जगह ‘डूम्सडे वॉल्ट’ के नाम से मशहूर है. यह एक विशाल बीज भंडार है, जहां दुनिया भर की फसलों के बीज आपातकालीन परिस्थितियों के लिए सुरक्षित रखे गए हैं. सुरक्षा कारणों से यहां केवल वैज्ञानिकों और अधिकृत लोगों को ही जाने की मंजूरी है.
2. लासकॉक्स गुफाएं, फ्रांस
फ्रांस की यह गुफा प्राचीन चित्रकला के लिए मशहूर है. यहां 17,000 साल पुराने गुफा चित्र मौजूद हैं, जो प्राचीन सभ्यता का अहम हिस्सा हैं. पर्यटकों के कारण इन चित्रों को नुकसान पहुंचने लगा, जिसके चलते सरकार ने इस गुफा को आम लोगों के लिए बंद कर दिया.
3. वैटिकन सीक्रेट आर्काइव, वेटिकन सिटी
यह दुनिया के सबसे गोपनीय स्थानों में से एक है. यहां कैथोलिक चर्च से जुड़े बेहद गोपनीय दस्तावेज रखे गए हैं. केवल विशेष शोधकर्ताओं और पॉप से अनुमति प्राप्त लोगों को ही यहां जाने की इजाजत है.
4. नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड, भारत
अंडमान-निकोबार में स्थित यह द्वीप सेंटिनली जनजाति का घर है. यह जनजाति बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं करती और जो भी वहां जाता है, उस पर हमला कर देती है. भारत सरकार ने इस द्वीप पर जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है.
3. वैटिकन सीक्रेट आर्काइव, वेटिकन सिटी
यह दुनिया के सबसे गोपनीय स्थानों में से एक है. यहां कैथोलिक चर्च से जुड़े बेहद गोपनीय दस्तावेज रखे गए हैं. केवल विशेष शोधकर्ताओं और पॉप से अनुमति प्राप्त लोगों को ही यहां जाने की इजाजत है.
4. नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड, भारत
अंडमान-निकोबार में स्थित यह द्वीप सेंटिनली जनजाति का घर है. यह जनजाति बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं करती और जो भी वहां जाता है, उस पर हमला कर देती है. भारत सरकार ने इस द्वीप पर जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है.
5. कोका-कोला सीक्रेट वॉल्ट, अमेरिका
कोका-कोला कंपनी का प्रसिद्ध सीक्रेट फॉर्मूला अटलांटा में एक हाई-सिक्योरिटी वॉल्ट में सुरक्षित रखा गया है. यह वॉल्ट ‘वर्ल्ड ऑफ कोका-कोला’ म्यूजियम में है, लेकिन इसमें प्रवेश की इजाजत किसी को नहीं है.
6. एरिया 51, अमेरिका
नेवाडा में स्थित यह जगह अमेरिकी वायुसेना का गुप्त सैन्य अड्डा है. कहा जाता है कि यहां एलियंस और यूएफओ से जुड़ी रिसर्च होती है. इस जगह के आसपास भारी सुरक्षा है और यहां किसी भी आम इंसान को जाने की अनुमति नहीं है.
7. स्नेक आइलैंड, ब्राजील
ब्राजील के इस द्वीप को “इल्हा दा क्यूइमादा ग्रांडे” भी कहा जाता है. यह दुनिया के सबसे जहरीले सांपों का घर है. यहां गोल्डन लांसहेड वाइपर नामक जहरीले सांप पाए जाते हैं, जिनका जहर इंसान को कुछ ही मिनटों में मार सकता है. ब्राजील सरकार ने सुरक्षा कारणों से यहां जाने पर पाबंदी लगी रखी है.