हिंसक हो गए है धर्म परिवर्तन करवाने वाले : अरुण साव

रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में छत्तीसगढ़ में खुलेआम धर्मांतरण का खेल चल रहा है और धर्म परिवर्तित करवाने वाले अब हिंसक हो गए हैं। नारायणपुर के बाद अब बस्तर में आदिवासियों पर और पुलिस पर हमला एक सुनियोजित षड्यंत्र की ओर इशारा करता है.

बता दें कि बस्तर में धर्मांतरण के मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है। बस्तर जिले के ही एक गांव में धर्मांतरित महिला की मौत के बाद उसके शव को दफनाने को लेकर जमकर बवाल हुआ है। दो पक्षों के बीच हुए बवाल को शांत करवाने पहुंची पुलिस के साथ ही भीड़ ने धक्का-मुक्की कर दी।

बताया जा रहा है कि, पुलिस पर पथराव भी किए गए हैं। जिसमें करीब 4 से 5 जवानों को चोट आई है। गांव में दिनभर तनातनी का माहौल बना रहा। हालांकि, प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मृत महिला के शव को परिजनों ने अपनी निजी जमीन में दफनाया दिया है । मामला जिले के परपा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जिले के तोकापाल ब्लॉक के भेजरीपदर गांव में बवाल हुआ है। इस गांव के रहने वाले एक परिवार ने कुछ साल पहले अपने मूल धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया था। अब जब इस परिवार की एक बुजुर्ग महिला की शनिवार को मौत हुई तो ग्रामीणों ने गांव में उसके शव को दफनाने नहीं दिया। शव दफनाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता गया। जिससे शव को परिजन घर पर ही रखे थे। इधर, अगले दिन इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन के अफसरों और पुलिस को मिली। जिसके बाद सोमवार को जिला प्रशासन के अधिकारी और बस्तर जिले की ASP निवेदिता पॉल जवानों के साथ गांव पहुंची।

error: Content is protected !!