जिनको राम से दिक्कत है वो…पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान….

मथुरा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने बयान को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं. इन दिनों पंडित धीरेंद्र शास्त्री सनातन एकता पदयात्रा कर रहे हैं. यात्रा के दौरान उन्होंने राम और राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तल्ख भरे लहजे में कहा, जिनको राम नाम, वंदे मातरम, जय श्री राम से दिक्कत है वे लाहौर की टिकट कटवा लें.

आगे धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, जिनके पास पैसा नहीं है उनके लिए हम कर्ज लेकर अपने पैसे से टिकट करवाएंगे. जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं. हम मुसलमानों के विरोधी नहीं. हम उनके विरोधी हैं, जो राम और राष्ट्र का नहीं हो सकता है, हम उनके विरोधी हैं जो खाते भारत का हैं और गुणगान उन लोगों का करते हैं. वो आप के चाचा लगते हैं क्या?

आगे धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि कुछ हमारे हिंदू गीता, गंगा, संतों, सनातन एकता पद यात्रा का विरोध करते हैं. अगर शुगर हो जाती है, तो शुगर चेक कार्रवाई जाती है और जो हिन्दुओं का विरोध करते हैं वो अपना डीएनए टेस्ट करवा लें.

error: Content is protected !!