चर्च में सभा लगाने वालों ने तोड़ा हनुमान मंदिर; गांव में तनाव, भारी संख्या में पुलिस तैनात…

रायगढ़. जिले के ग्राम भाठनपाली में चर्च में सभा लगाने वालों ने हनुमान मंदिर तोड़ दिया. इस घटना को लेकर गांव वालों में भारी आक्रोश है. गांव में तनाव का माहौल है. बजरंग दल ने गांव पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया. मंदिर तोड़ने से गुस्साए लोगों ने हाथ में गैंती, फावड़ा लेकर चर्च तोड़ने का भी प्रयास किया.

आपको बता दें कि हनुमान जी का मंदिर चर्च के सामने ही बना था. घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बरजंग दल को चर्च तोड़ने से रोका. साइबर प्रभारी डीएसपी अनिल विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंचे. गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

error: Content is protected !!