आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, इधर ताजमहल की पार्किंग में हवाई फायरिंग से दहशत

आगरा. ताजमहल पश्चिमी पार्किंग में बैरियर के करीब हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है. कार सवार दो लड़कों ने हवा फायरिंग की है. गोली की आवाज सुनकर पर्यटकों में हड़कंप मच गया. गोली चलाने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. दोनों 500 मीटर के दायरे में जाने की कोशिश कर रहे थे. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. दोनों आरोपियों की तलाश जारी है. इतना ही नहीं आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली है.

जानकारी के मुताबिक ये धमकी roadkillandkyokill@atomicmail.io नाम की आईडी से भेजी गई है. एयरपोर्ट की मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकीर्ति निगम ने शाहगंज थाने में तहरीर दी है. भारत के अन्य एयरपोर्ट्स को भी ये मेल भेजा गया है जिसके बाद एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार 500 मीटर के दायरे में बिना पास कोई वाहन के नहीं जा सकता. सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस लड़कों की तलाश में जुट गई है. मामला ताजमहल की पश्चिमी पार्किंग के पास बने बैरियर के पास का है.

error: Content is protected !!