पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप…

 इंदौर। इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) की सियागंज ब्रांच को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह पीएनबी की ब्रांच जीजी टावर में है। धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है, जिसमें लिखा है कि 2 बजे बैंक को बम से उड़ा दिया जाएगा।

सूचना मिलने के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता और स्नीफर डॉग टीम मौके पर पहुंचे और बैंक से सभी को बाहर निकालकर हर जगह जांच की। इस दौरान उन्हें कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने बैंक के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके साथ ही इस बात की जांच की जा रही है कि धमकी वाला ई-मेल कहां से आया है और किसने भेजा है।

naidunia_image

कल ऐसे ही कवर्धा कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

बुधवार को छत्तीसगढ़ के कवर्धा कलेक्ट्रेट कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया था। जांच में मेल को कश्मीर से भेजा जाना पाया गया। धमकी भरा मेल आते ही कलेक्टर व एसपी कलेक्ट्रेट पहुंच गए।

वहां हाई अलर्ट घोषित कर कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई। बम स्क्वाड और स्निफर डाग की सहायता से परिसर को खंगाला गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

कलेक्टर ने इसे लोकतंत्र और जनता की सुरक्षा पर हमला बताया। वहीं, एसपी ने इसे गंभीर साइबर अपराध मानते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस साइबर सेल के माध्यम से मेल भेजने वाले की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!