राजनादगांव। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत आज मुखबीर की सूचना पर रेड कार्यवाही किया जिसमे घटना स्थल पुराना बस स्टैण्ड ए-1 चिल्ली ठेला के पास राजनांदगांव में आरोपी अमित यादव पिता स्व0 मनहरण यादव उम्र 33 वर्ष साकिन कसाईपारा राजनांदगांव थाना कोतवाली के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 3.240 बल्क लीटर कीमती 1440 रूपये एवं घटना स्थल पुराना बस स्टैण्ड जागीरदार आॅफिस के सामने राजनांदगांव में आरोपी मनीष तेजवानी पिता निर्मल तेजवानी उम्र 26 वर्ष साकिन पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के कब्जे से 17 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 3.060 बल्क लीटर कीमती 1360 रूपये तथा घटना स्थल पुराना बस स्टैण्ड तरूण चिल्ली ठेले के पास राजनांदगांव में आरोपी तरूण तिवारी पिता सूर्याप्रताप तिवारी उम्र 41 वर्ष साकिन महामाई पारा राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 3.240 बल्क लीटर कीमती 1440 रूपये जप्त किया गया।
इस प्रकार तीनों आरोपियों से कुल 53 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 9.540 बल्क लीटर कीमती 4240 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपियों का कृत्य आबकारी अधिनियम के धारा 34 (1) के तहत अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 688/23, 689/23, 690/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक बल्दाउ चंद्राकर, प्र0आर0 कुमार मंगलम, भूपेन्द्र देशमुख, म0प्र0आर0 धनसिर भूआर्य एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।