पुलिस ने रेनॉल्ट कार ट्बिर समेत छः लाख बीस हजार का माल किया जब्त
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में आपराधिक तत्वो के विरूध्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में अवैध शराब परिवहन पर डोगरगढ पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है। डोगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली की रेनॉल्ट कार ट्रिबर क्रमांक सी.जी. 08 ए.टी. 4083 में किसी व्यक्तियो के द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकअभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राम अवतार ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर नाकाबंदी कर वाहनो को चेक करने के लिये निर्देशित किया गया।
अवैध शराब तस्करी की सूचना पर थाना प्रभारी रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में ग्राम बेलगांव के सामने चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग किया जा रहा था । दौरान चेकिंग एक रेनॉल्ट कार ट्बिर क्रमांक सी.जी.08 ए.टी. 4083 को रोक कर चेक किया गया जिसमें 3 व्यक्ति मिले पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम रवि कंडरा पिता स्व राजेन्द्र कंडरा उम्र 35 साल निवासी कंडरापारा डोंगरगढ़, राजकुमार कंडरा पिता स्व सुखेन्द्र कंडरा उम्र 21 साल निवासी कंडरापारा डोंगरगढ़ व टीनू राम पटेल पिता लोमश पटेल उम्र 26 साल निवासी टेकाहल्दी थाना तुमडीबोड का होना बताये जिसकी कार की तलाशी लेने पर उक्त वाहन में अलग-अगल बोरी व थैला में 1440 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला मात्र 259 बल्क लीटर मिला । जिस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियो के कब्जे से 1440 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला मात्र 259 बल्क लीटर व 01 नग रेनॉल्ट कार ट्रिबर क्रमांक सी.जी. 08 ए.टी. 4083 को जप्त किया गया। आरोपियो का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधि में आने पर आरोपीगण के विरूध्द थाना डोंगरगढ में अपराध क्रमांक 516 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया मामले में आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया जंहा से जेल वारंट प्राप्त कर जेल भेजा गया । जप्त शुदा सामग्री की अनुमानित कीमत 6,20000/- रू (छः लाख बीस हजार ) आंकी गयी है।
इस कारवाही में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी-निरीक्षक राम अवतार ध्रुव,सउनि रामकृष्ण अनंत
प्र.आर.महादेव साहू,प्र.आर. दीपचंद वर्मा आरक्षक प्रयांश सिह, गजेन्द्र भारद्वाज।