राजनांदगाँव: छत्तीसगढ़ की प्राचीन एवं ऐतिहासिक कबीर साहेब मठ, नादिया में प्रतिवर्ष फाल्गुन माह में होने वाले अखिल भारतीय कबीर संत-सम्मेलन (फाल्गुन महोत्सव) नादवंशाचार्य स्वामी मंगल साहेब जी कबीर मठ नादिया गद्दी के पावन सानिध्य में श्रद्धेय संतश्री प्रभाकर साहेब जी कबीर आश्रम कोटा(राजस्थान),संत देवेन्द्र साहेब ताना-बाना ग्रुप कबीर चौरा वाराणसी उ.प्र. संत राजू परदेशी सुप्रसिद्ध ख्याति प्राप्त भजन उपदेशक पूर्णिया (बिहार ) संत अवध साहेब कोलयारी धमतरी छ.ग. मंहत लेखदास साहेब ज्योति कुंज मुरमुन्दा एवं विश्व शांति मिशन के संत सादवी सती एवं देशभर के मूर्धन्य विद्धानो,अंचल के साहित्य कार एवं जन प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में १९९ वा संत समागम आयोजित है।
आयोजन समिति से जुड़े संत सातेन्द्र दास साहेब शास्त्री धर्माधिकारी एवं उपाध्यक्ष महेश साहू ने बताया कि अ.भा. संत सम्मेलन सात्विक महायज्ञ का शुभांरभ 3 मार्च शुक्रवार को दुधाधारी मठ के महन्त रामसुंदर दास अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छ.ग. शासन के मुख्य अतिथ्य में नादवंशाचार्य स्वामी मंगल साहेब की अध्यक्षता में संदीप साहू (राज्य मंत्री दर्जा) अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड छग.शासन, मा. कबीर पंथी टहल दास साहू अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश साहू संघ के विशिष्ठ अतिथ्य में दोप.२बजे दीप प्रज्जवलन, बीजक पाठ गुरू महिमा एंव भजन संकीर्तन पूजा अर्चना से शुभांरम पश्चात अतिथि उद्बोधन, होगा। ४ मार्च को दो सत्र में भजन संकीर्तन एवं संत्सग सभा में संतो के सद्उपदेश एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है। ५ मार्च को विश्व शांति सात्विक यज्ञ (सात्विक महायज्ञ)पंथ श्री हुजूर मंगल साहेब के पावन सानिध्य पश्चात विशाल भंडारा से संत सम्मेलन का समापन होगा।
समारोह में डॉ चरण दास महंत अध्यक्ष छ.ग. विधानसभा, डॉ रमन सिंह पूर्व मुख्यमंंत्री, अमरजीत सिंहभगत मंत्री खाद्य एवं संस्कृति छ.ग. शासन ,संतोष पाण्डे सांसद , दलेश्वर साहू विधायक एवं अध्यक्ष छ.ग. पिछड़ा वर्ग वि. प्रधिकरण , इन्द्र शाह मंडावी, संसदीय सचिव छ.ग. शासन , धनेश पाटिला अध्यक्ष छ.ग. आत्या व्यवसायी वि.नि., मधुसूदन यादव पूर्व सांसद एवं महापौर राजनांदगाँव, अभिषेक सिंह पूर्व सांसद ,श्रीमती छन्नी चंदु साहू विधायक खुज्जी , भोला राम साहू पूर्व विधायक खुज्जी, श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला -पंचायत राज. सहित जिले के जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवी आमंत्रित है।
संत समागम समस्त धर्मानुरागियों को अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील कबीर मठ नादिया के संत प्रकाश साहेब संत नरेन्द्र देव,संत ज्ञानेश्वर,संत गिरिवर दास,सरपंच कैलाश दास साहू , दयालदास साहू, बृजलाल भूआर्य,सेवकराम साहूपटेल तामेश्वर साहू, छलैनी साहू , अमर दास साहू, दुलरवा दास, उजियार निर्मलकर,टेसराम पटेल सहित आयोजन समिति में जुड़े पदाधिकारी एवं ग्रामवासी नादिया ने विज्ञप्ति के माध्यम से की है।