दिग्विजय कॉलेज में तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार 6 फरवरी से

पत्रकारवार्ता में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष व महाविद्यालय प्राचार्य की संयुक्त पत्रकार वार्ता

राजनांदगांव। चीन,सऊदी अरब,ओमान,स्पेन और उजबेकिस्तान सहित आधा दर्जन देशों के खास मेहमान यहां शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होने जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में शिरकत करेंगे। दिग्विजय कॉलेज के 65 साल के गौरवशाली इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है। कॉलेज की जनाभागीदारी समिति के अध्यक्ष रईस अहमद शकील और कॉलेज के प्राचार्य के.एल.टांडेकर सहित अन्य प्रोफेसर्स ने पत्रकार वार्ता में कॉलेज की प्रगति की विस्तृत जानकारी देते हुए यह महत्वपूर्ण जानकारी दी।
बताया गया कि 6, 7 व 8 फरवरी को होने जा रहे इस सेमिनार को लेकर बड़ी तैयारियां विद्यालय प्रबंधन द्वारा की जा रही है। अध्यक्ष श्री शकील ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि वे 1987-88 में इस कॉलेज के छात्रसंघ रहे हैं और अब जनभागीदारी समिति के अध्यक्षीय कार्यकाल में अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला होने जा रही है जिसके लिये हिंदुस्तान भर में संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा संस्था की प्रगति के लिये दिये गये योगदानों का भी जिक्र करते हुए खुशी जाहिर की। सेमिनार में देश के कई प्रतिष्ठित कॉलेजों के कुलपति, प्रोफेसर्स भी आ रहे हैं। राष्ट्रगान,राज्यगान व राष्ट्रध्वज को सम्मान देते हुए इंटरनैशनल सेमिनार का शुभारंभ होगा।

error: Content is protected !!