उदयाचल में आयोजित हुई पत्रकार वार्ता
राजनांदगांव। संस्कारधानी के नाहटा परिवार के निकट संबंधी बालाघाट निवासी सुराणा परिवार के 3 सदस्य एक साथ दीक्षा लेने जा रहे हैं। बालाघाट में सराफा कारोबार करने वाले राकेश सुराणा, उनकी पत्नी मु. लीना सुराणा और उनके पुत्र 11 वर्षीय अमय सुराणा आगामी 22 मई को जयपुर राजस्थान में पूज्य जैनाचार्य महेंद्र सागर म.सा. और मनीष सागर म.सा. की पावन निश्रा में दीक्षा ग्रहण कर साधु जीवन व्यतीत करेंगे। दीक्षा उपरांत उनका सांसारिक माया-मोह पूरी तरह से छूट जायेगा। उनकी दीक्षा के संबंध मंे राकेश जी के नाना पक्ष नाहटा परिवार द्वारा समाज के सहयोग से आज शाम उदयाचल में आयोजित पत्रकार वार्ता मंे समाजसेवी रोशन गोलछा ने सर्वप्रथम यह जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर तीनों ही मुमुक्षजनों ने देते हुए आत्मोद्धार के लिये संयम मार्ग पर चलने की बात कही। उन्होंने विगत वर्ष बालाघाट में उक्त गुरूजनों के चातुर्मास मंे मिले आत्मिक अनुभव भी बताये। उन्होंने कहा कि मोक्ष मार्ग पर जाने से लोगों को अहोभाव होता है। भगवान महावीर के सिद्धातों का पालन होना ही चाहिये।