राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर 23 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के लिये विकासखण्ड- डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़ क्षेत्रों का मतदान होना है। जिसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। सभी पोलिंग बूथ पर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है।
विकासखण्ड- डोंगरगांव क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर के नेतृत्व में एसडीओपी दिलीप कुमार सिसोदिया, थाना डोंगरगांव प्रभारी निरीक्षक अवनिश कुमार श्रीवास एवं चुनाव डयूटी में लगे पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा अपने दल-बल के साथ ग्राम खुज्जी, खुर्सीपार, रातापायली, सालीकझिटीया, अर्जुनी, सुखरी, आरी, कोनारी व अन्य गांव के मतदान के आसपास व बस्ती में अपने दल बल के साथ एक दिन पहले वाहन एवं पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। विकासखण्ड- डोंगरगढ़ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम डोंगरगढ़ मनोज मरकाम, एसडीओपी अशीष कुंजाम, थाना डोंगरगढ़ प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा एवं चुनाव डयूटी में लगे पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा अपने दल-बल के साथ ग्राम मेढ़ा, पिनकापार, रामाटोला, सेंदरी, अंडी, चौथना, मुरमुंदा, बेलगांव व अन्य गांव के मतदान के आसपास व बस्ती में अपने दल बल के साथ निर्वाचन के एक दिन पहले वाहन एवं पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से अधिक से अधिक मतदान में भाग लेकर शांतिपूर्ण एवं निर्भीक होकर निष्पक्ष अपने मताधिकार का उपयोग करनें एवं मजबूत लोकतंत्र बनाने में अपना योगदान देने हेतु कहा गया व ग्रामीणों को भय मुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की गई।