राजनांदगांव। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत प्रथम चरण में जनपद पंचायत राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत 114 पंचायतों के 312 मतदान केन्द्रों में 4 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद पंचायत सदस्य तथा सरपंच व पंच पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। ग्रामीण मतदाताओं में मतदान के लिए गजब का उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में ग्रामीण कतार में खड़े रहे और बारी-बारी से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रथम चरण में जनपद पंचायत राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत मतदान का प्रतिशत 89.29 है, जो प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। जनपद पंचायत राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत 89.40 प्रतिशत पुरूष, 89.18 प्रतिशत महिला एवं 50 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं की संख्या 1 लाख 58 हजार 42 है, जिसमें से 1 लाख 41 हजार 116 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 79 हजार 243 पुरूष मतदाताओं में से 70 हजार 845 पुरूष मतदाताओं, 78 हजार 797 महिला मतदाताओं में से 70 हजार 270 महिला मतदाताओं एवं 2 तृतीय लिंग मतदाता में से 1 तृतीय लिंग मतदाता ने मतदान किया। मतदान के पश्चात मतदान केन्द्रों पर मतगणना की गई। द्वितीय चरण में 20 फरवरी को जनपद पंचायत छुरिया एवं तृतीय चरण में 23 फरवरी को जनपद पंचायत डोंगरगढ़ व डोंगरगांव में सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान किया जाएगा।