चुनावी रंजिस में तीन महिलाओं नें मिलकर एक महिला कों जमकर पीटा, एफआईआर दर्ज

बिलासपुर। मस्तूरी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गतौरा में रविवार की शाम दो पक्षो में जमकर मार पिट हुआ जहाँ एक महिला कों 3 महिलाओं नें मिलकर धो डाला पीड़ित महिला नंदनी वस्त्रकार कों सिर और शरीर में कई जगह चोटे भी आई हैं यह घटना बीते रविवार तक़रीबन शाम 5 बजे की बताई जा रही हैं जिसकी रिपोर्ट रात में महिलाओं नें आकर मस्तूरी थाने में दर्ज कराई हैं मिली जानकारी के अनुसार नीरा चंद्राकर पुष्पा चंद्राकर और गंगा चंद्राकर नामक तीनो दबंग महिलाओं नें नंदनी वस्त्रकार कों बाल पकड़ कर घसीटते हुए जमकर पिटा न सिर्फ पिटा बल्कि घंटो तक भद्दी गन्दी गलियां भी देते रहें।

क्या हैं पूरा मामला?

दरअसल कुछ महीने पहले बीते पंचायत चुनाव में किसी गिलास छाप के प्रत्याशी ने इनसे लेनदेन किया था पर नीरा चंद्राकर पुष्पा चंद्राकर और गंगा चंद्राकर कों पैसे नहीं मिले उनको लगता हैं की उनका पैसा नंदनी खा गई और इसी गुस्से में तीनो महिला दबंगो नें नंदनी कों जमकर पिट दिया जिसके कारण नंदनी मस्तूरी थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई नंदनी का कहना हैं की न उसको किसी नें पैसा दिया हैं न उसने लिया हैं ये लोंग उनको बेवजह बिना कारण के ही सिर्फ सक पर पिट रहें हैं। हालांकि पुलिस ने कल नंदिनी को हॉस्पिटल में मुलायजा दवा कराकर घर छोड़ दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!