राजनांदगांव। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों बिना आंधी, बारिश के भी बार-बार बिजली गुल होने समाचार हैं। विद्युत वितरण केंद्र अर्जुनी के अंतर्गत आने वाले गांवों के लोग इन दिनों बिजली बार-बार गुल कर दिये जाने जाने से न सिर्फ परेशान हैं, अपितु विद्युत वितरण कंपनी से रूष्ट भी हैं। न आंधी आती है न बारिश होती है फिर भी बार-बार ब्लैक आऊट कर दिया जाता है। इससे होते ये है कि लोगों की दिनचर्या-जीवनचर्या पर बुरा असर पड़ता है। काम-धंधे से थके हारे लोगों की नींद पूरी नहीं हो पाती। बच्चे आधी रात को सोते से जागकर जोर-जोर से रोने लगते हैं। पंखे-कूलर नहीं चलने से लोग गर्मी व मच्छर दोनों से बेहाल हो जाते हैं। छतों में जाने से भी राहत नहीं मिलती। घोरदा, रामपुर, मोहभट्ठा, कोटरासरार, जंगलपुर, टोलागांव सहित कई गांवों के लोग परेशान हैं। बरसात लगने वाली है। अंधेरे मंे जहरीले जीव-जंतुओं का भी डर बना रहता है। रात में घंटों लाइन गुल रहने या बार-बार बिजली जाने से पानी टंकियां पूरी नहीं भर पाती। सुबह नल से पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पाती। आंदोलन तक की सुगबुगाहट है।