नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम में डोकरी खेड़ा डैम के पास एक बाघ सड़क के किनारे बैठ गया। जिससे रेहगीरों का रास्ता रुक गया। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब बाघ वहां से नहीं उठा तो कुछ लोगों ने जिस एक वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं शहरी क्षेत्र में बाघ के आने के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
दरअसल, पिपरिया तहसील के नजदीकी डोकरी खेड़ा डैम के पास एक बाघ ने जंगल के किनारे एक भैंस का शिकार किया। इसके बाद उसने डैम से पानी पीया फिर सड़क किनारे आकर बैठ गया। वहीं डैम के पास से निकलने वाली सड़क से लोगों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन बाघ के सड़क पर बैठ जाने से राहगीरों का रास्ता रुक गया।
राहगीरों में बाघ का वीडियो भी बनाया और सोबियल मीडिया पर वायरल कर दिया। सड़क पर बैठे बाघ को देखकर राहगीरों की जान हलक में आ गई। काफी देर तक लोग बाघ के जाने का इंतजार करते रहे, लेकिन बाघ सड़क पर ही बैठा रहा।
वहीं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एसडीओ आशीष खोपरागड़े ने बताया कि, वीडियो दो दिन पुराना है और बाघ ने डेम के किनारे पर एक भैंस का शिकार किया है। सुरक्षा की दृष्टि से हमने गांव में मुनादी कराई है और लोगों को बाघ वाले स्थान से दूर रहने को कहा है।