उमरिया। मध्य प्रदेश के शहपुरा-उमरिया मार्ग पर एक बाघ दिखाई दिया है। यहां बाघ ने राहगीरों का रास्ता रोक लिया। काफी देर तक सड़क पर बैठने के कारण काफी समय तक कार सड़क में खड़ी रही। अभी कुछ दिन पहले ही यहां बाघ नजर आया था। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र नजदीक होने के कारण लगातार यहां बाघों का मूवमेंट देखा जा रहा हैं। जिन्हें कई प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा देखा गया।
दरअसल, उमरिया जिले के घुनघुटी क्षेत्र के ग्राम ममान के पास बाघ ने बीच सड़क पर बैठ कर राहगीरों का रास्ता रोक लिया। बाघ काफी देर तक सड़क पर बैठा रहा। जिसके कारण काफी देर तक कार सड़क पर खड़ी रही। इस नजारे को राहगीरों ने अपने मोबाइल में भी कैद किया।
बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर कार वायरल हो रहा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र नजदीक होने के कारण उमरिया जिले के सामान्य वन मण्डल क्षेत्र में भी बाघों की मूवमेंट बनी रहती है। जिससे कभी सड़क पार करते, तो कभी सड़क पर बैठे हुए बाघ नजर आ जाते है।