राजनांदगांव। राज्य शासन द्वारा 1 अपै्रल से शिक्षित बेरोजगारों को राशि 2 हजार 5 सौ रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने योजना प्रारंभ की गयी है। योजना के क्रियान्वयन के लिये निगम सीमाक्षेत्र के बेरोजगारों को योजना का लाभ देने 10 कलस्टर स्थल निर्धारित किया है। जहॉ शासकीय व्याख्यातों, शिक्षकों एवं कम्प्यूटर आपरेटरों द्वारा आवेदकों की किये गये अपलोट दस्तावेजो का मूल प्रति से सत्यापन किया जा रहा है।
बेरोजगारी भत्ता के संबंध में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि निगम सीमाक्षेत्र में निर्धारित 10 कलस्टर सेन्टरों में प्रतिदिन व्याख्यातों, शिक्षकों एवं कम्प्यूटर आपरेटरों द्वारा अपलोड आवेदनों के दस्तावेजों का मूल प्रति से सत्यापन किया जा रहा है, अब तक अपलोड 1000 आवेदनों में 883 आवेदनों के दस्तावेंजो का सत्यापन किया गया है, जिसमें से 559 स्वीकृत आवेदनों के पात्र हितग्राहियों को 1 अपै्रल 2023 से बेरोजगारी भत्ता भुगतान किया जा रहा है, इसके आधार पर उन्हें प्रति माह 2 हजार 5 सौ रूपये उनके खाते में आयेगा। उन्होंने बताया कि आगे भी सत्यापित दस्तावेंजो में पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा। जो आवेदक दस्तावेज जॉच कराने नही आ पाये है, उनसे भी सम्पर्क कर सत्यापन के लिये बुलाया जा रहा है, जिससे वे बेरोजगारी भत्ता से वंचित न रहे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू होने से युवक एवं युवतियों में उत्साह है। प्रति माह 2 हजार 5 सौ रूपये मिलने से आगे की पढ़ाई करने तथा नौकरी के लिये तैयारी करने, परीक्षा फार्म भरने में उन्हें सुविधा होगी और अपने परिवार के उपर आश्रित रहना नहीं पड़ेगा। उन्होंने अपील कि है कि सभी बेरोजगार युवक युवती पोर्टल में आवेदन कर पात्रतानुसार बेरोजगारी भत्ता का लाभ ले।