एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए शपथ ग्रहण समारोह का समय बदल दिया गया है. अब शपथ ग्रहण 20 फरवरी की दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर होगा. शुरुआत में 20 फरवरी की शाम 4.30 बजे समारोह का समय तय किया था, जिसे बदलकर सुबह 11.00 बजे कर दिया गया था. अब दूसरी बार शपथ ग्रहण समारोह का समय बदला गया है. नए सीएम के शपथ ग्रहण की वजह शुभ मूहर्त है, जो 12:05 पर ही है. ऐतिहासिक रामलीला मैदान में भव्य समारोह में मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई जाएगी. समारोह में लगभग 30 हजार से अधिक लोगों को आमंत्रण भेजे गए हैं. विशेष रूप से इसमें एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, धर्मगुरु, 50 से अधिक फिल्म अभिनेता और सरकारी योजनाओं के लाभार्थी शामिल हैं.
जिस भी नाम को दिल्ली सीएम फेस के लिए चुना जाए, वह कल दोपहर 12:05 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेगा. उज् जैन के आचार्य योगेंद्र शर्मा ने कहा कि यह मुहर्त बहुत शुभ है और जो भी इसमें शपथ लेगा, वह दिल् ली के लिहाज से बहुत अच्छा होगा. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना मुख्यमंत्री को शपथ दिलवाएंगे. रामलीला मैदान में तीन बड़े मंच बनाए गए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लेफ्टिनेंट गवर्नर और दिल्ली के मुख्यमंत्री बैठेंगे. दूसरे मंच पर धर्म गुरु बैठेंगे. कार्यक्रम में 30 हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें दिल्ली के मौजूदा सांसद और चुने हुए विधायक शामिल होंगे, जबकि फिल्मी सितारों को मंच के नीचे जगह दी गई है.
कौन है उम्मीदवार?
दिल्ली मुख्यमंत्री पद के लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा और विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता विजेंद्र गुप्ता के नाम सामने आए हैं. अन्य नामों में विधायक आशीष सूद, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, रेखा गुप्ता और अजय महावर भी शामिल हैं.
आज होगी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक
जानकारी के अनुसार, बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड आज 19 फरवरी को लगभग 11.30 बजे प्रधानमंत्री आवास पर होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करेगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 11 फरवरी को 10 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हुआ है. विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपे जाने का निर्णय लिया जाएगा.
तीन से चार विधायक मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे हैं: विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा.