Tips : फोन के Speaker से कम आ रही है आवाज, तो घर पर इस जुगाड़ से करें साफ …

Phone Cleaning Tips : प्रदूषण में सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन भी बीमार पड़ने लगे हैं. स्मार्टफोन से कॉल करते समय कभी-कभी आवाज बहुत धीमे आती है. इसकी एक मुख्य वजह स्पीकर और रिसीवर में गंदगी या धूल जम जाना है. इसे आप अपने घर में भी जुगाड़ से साफ कर सकते हैं. अहम बात है कि मोबाइल के पोर्ट्स और Speaker को समय-समय पर साफ सूती कपड़े से साफ करना चाहिए. इससे ये साफ रहते हैं और इनमें किसी तरह की परेशानी नहीं आती है.

फोन को थिनर से भी साफ किया जाता है. आपको बस ब्रश का इस्तेमाल करना है. ज्यादा यूज करने पर या फिर जब में ज्यादा रखे रहने से गंदगी स्पीकर में आ जाती है. Speaker पानी से भी खराब हो जाते हैं, ऐसे में आपको थिनर का भी कम ही उपयोग करना होगा. ज्यादा यूज करने से मदरबोर्ड खराब हो सकता है.

गंदगी साफ करने के लिए कॉटन का इस्तेमाल किया जाता है. कॉटन को किसी ऐसी चीज में लगाएं जिससे स्पीकर के अंदर तक पहुंचा जा सके. कॉटन में थोड़ा सा थिनर में लगा सकते हैं. जिससे Speaker पूरी तरह से क्लीन हो सके. स्पीकर के क्लीन होते ही आवाज बिलकुल साफ सुनाई देने लगेगी.

ईयरबड्स आएगा काम

स्पीकर साफ करने के लिए आप ईयरबड्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. वैसे तो कान की सफाई के लिए ईयरबड्स का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इससे Speaker भी आसानी से साफ हो जाती है. ईयरबड्स को ज्यादा प्रेशर से अगर इस्तेमाल किया गया तो Speaker खराब भी हो सकता है.

वहीं, स्पीकर को कंप्रेस्ड एयर से भी साफ किया जा सकता है. अगर आप इस तरीके से Speaker को साफ करते हैं तो इसके ग्रिल में जमी गंदगी साफ हो जाती है. ध्यान रहे इसके लिए इंडस्ट्रियल स्ट्रेन्थ एयरपंप का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.

स्टीकी टेप का इस्तेमाल करें

फोन के Speaker पर जमी गंदगी को आप स्टीकी टेप लगाकर साफ कर सकते हैं. इसके लिए टेप का छोटा-सा टुकड़ा लें और उसे अच्छे से स्पीकर पर लगाएं, फिर धीरे से हटा दें. इससे सारी गंदगी टेप पर लगकर बाहर आ जाएगी.

error: Content is protected !!