नई जॉब पाने के लिए रिज्यूमे से इन पुरानी डिटेल को करें बाय-बाय, नौकरी की संभावनाएं होंगी मजबूत

करियर डेस्क। हमारे देश में सरकारी नौकरी का अलग महत्व है लेकिन सभी के लिए यह संभव नहीं है। ऐसे में लोग प्राइवेट/ कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब करते हैं। प्राइवेट सेक्टर में जॉब के लिए परीक्षा का इतना महत्व नहीं होता है जितना कि रिज्यूमे (Resume) का महत्व होता है। इसलिए एक अच्छा रिज्यूमे आपको जॉब दिलवाने में हमेशा ही मदद करता है। अगर आप भी डिजिटल जमाने में अभी भी पुराने रेज्यूमे का उपयोग कर रहे हैं तो इसे अभी बदलने की जरूरत है। पुराने सीवी से अगर आप कुछ चीजें हटाएंगे तो अवश्य ही आपकी नौकरी की संभावनाएं बेहतर होंगी।

अनावश्यक पर्सनल डिटेल को रेज्यूमे से करें बाय-बाय

अगर आप अभी भी अपने रिज्यूमे में मैरिटल स्टेटस, धर्म, डेट ऑफ बर्थ आदि का उपयोग करते हैं तो अभी इसे रेज्यूमे से हटा दें। इससे रेज्यूमे बड़ा होता है। इसकी जगह का उपयोग करके आप कुछ नई चीजें जैसे- linkedin, सहित अन्य आवश्यक प्रोफाइल का यूज कर सकते हैं। रेज्यूमे में मोबाइल नंबर, ईमेल को अवश्य जगह दें ताकी सामने वाला आपसे आसानी से संपर्क कर सके।

कंपनी के हिसाब से उद्देश्य करें तय

ऐसा देखा जाता है कि लोग पुराने रिज्यूमे के उद्देश्य को ही हर जगह यूज कर लेते हैं, ऐसे में वो हर कंपनी के लिए काम नहीं करता है। ऐसे में आप जिस कंपनी या नौकरी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं उसके हिसाब से उद्देश्य लिखें।

प्रसांगिग अनुभव को रिज्यूमे में दें जगह

रिज्यूमे बनाते समय कंपनी या उसके काम को ध्यान में रखना चाहिए और उसी के अनुसार रिज्यूमे को तैयार करें। अगर उस कंपनी के लिए आपके द्वारा छोटी- मोटी नौकरियों/ इंटर्नशिप का अनुभव काम का नहीं है तो उसे रिज्यूमे से बाहर ही रखना ठीक है। इससे एचआर का टाइम खराब होता है और उसे रिज्यूमे रेलिवेंट भी नहीं लगता है।

प्रतियोगिताओं आदि को तभी शामिल करें जब जरूरी हो

रिज्यूमे बनाते समय ध्यान रखें कि हाई स्कूल या अन्य क्लास के दौरान अपने कोई प्रतियोगिता जीती है और वो नौकरी के लिए रेलिवेंट नहीं है तो उसे सीवी में शामिल करने से बचें। इससे अच्छा है आप पढ़ाई का ट्रैक रिकॉर्ड रिज्यूमे में शामिल करें जिससे एचआर को आपकी पढ़ाई के बारे में पता चल सके।

जो चीजें पता न हों उसे शामिल न करें

कई बार नौकरी के लिए लोग ऐसी चीजें ही सीवी में शामिल कर लेते हैं जिनके बारे में उन्हें पता भी नहीं होता। इंटरव्यू के दौरान अगर एचआर उनसे इसके बारे में सवाल पूछता है तो वे जवाब नहीं दे पाते, ऐसे में आपकी नौकरी के चांसेस कम हो जाते हैं। इसलिए आपको इन चीजों को रिज्यूमे से बाहर रखना ही ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!