धर्मपुर से शुरू हुई आज की पदयात्रा
तेलंगाना। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 49वां दिन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धरमपुर से आज की पदयात्रा शुरू की है. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ उज्जैन (Ujjain) की बेटी नूरी खान भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. उनका पैर चोटिल हो गया और नाखून भी निकल गया लेकिन वे पांचवे राज्य में लगातार पदयात्रा कर रही हैं. इस यात्रा में मध्य प्रदेश से 6 नेता-नेत्री शामिल हुए हैं.
LIVE: #BharatJodoYatra resumes from Dharmapur, Telangana. https://t.co/TUnHeALYu5
— Congress (@INCIndia) October 29, 2022
आपको बता दें कि सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करने से पहले यात्रा तेलंगाना के नौ लोकसभा और 19 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए कुल 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। चार नवंबर को यात्रा एक दिन का विराम लेगी। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल खेल, व्यवसाय और मनोरंजन क्षेत्र की हस्तियों के साथ-साथ विभिन्न समुदायों के बुद्धिजीवियों और नेताओं से मुलाकात करेंगे।
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कहा कि राहुल पूरे तेलंगाना में प्रार्थना स्थलों, मस्जिदों और मंदिरों का दौरा कर वहां पूजा-अर्चना भी करेंगे। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यात्रा का तेलंगाना चरण आरंभ करने से पहले राहुल ने केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में पदयात्रा की।