आज जिले भर में रहेगी 72वें गणतंत्र दिवस की धूम

0- मुख्य समारोह म्यूनिसिपल स्कूल मैदान में
0- मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। देश का 72वां गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) आज नगर सहित जिले भर में कोविड 19 महामारी के नियमों का पालन करते हुए मनाया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर परंपरागत रूप से जगह-जगह राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा। जिले का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय महंत राजा सर्वेश्वर दास स्कूल ग्राऊंड में आयोजित है जिसमें संसदीय कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन तथा आयाकट विभाग मंत्री रविन्द्र चौबे मुख्य अतिथि होंगे। कृषि मंत्री श्री चौबे सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। कृषि मंत्री ध्वजारोहण के बाद परेड निरीक्षण एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। फिर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण करेंगे। मंत्री श्री चौबे निजात नारकोटिक्स एवं ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही व जनजागरूकता अभियान कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद कृषि मंत्री श्री चौबे सुबह 10 बजे से सुबह 10.15 बजे तक सर्वेश्वर दास स्कूल नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का अवलोकन करेंगे। वे सुबह 10.30 बजे से सुबह 10.45 बजे तक कम्युनिटी रेडियो स्टेशन राजनांदगांव के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मंत्री श्री चौबे सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव में किसान प्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात करेंगे। मंत्री श्री चौबे दोपहर 12 बजे कार द्वारा साजा के लिए प्रस्थान करेंगे।
0- आस्था मूक बधिर शाला
शहर स्थित आस्था मूकबधिर शाला में संस्था के संरक्षक दामोदर दास मूंदड़ा, पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना सहित विभिन्न संस्थाओं-संगठनों के पदाधिकारियों की खास मौजूदगी में झंडारोहण कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार का आयोजन भी होगा। यह जानकारी संस्था की शिक्षिका श्रीमती पदमा साहू ने दी।
0-नगर पालिक निगम
नगर पालिक निगम में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख के हाथों प्रातः 7 बजे राष्ट्रीय पताका फहराया जाएगा। इस अवसर पर निगम के अधिकारी-कर्मचारी गण व गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।
0- गौरव स्थल नया बस स्टैंड
शहर के गौरव स्थल नया बस स्टैंड जहां भारतमाता के नक्शे के समक्ष तीनों सेना के जवानों की प्रतिमाएं व विभिन्न घटनाओं में शहीद जवानों की मूर्तियां स्थापित हैं, में भी महापौर तिरंगा फहरायेंगीं। आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि यहां झंडारोहण कार्यक्रम सुबह 7.30 बजे आयोजित होगा।
0- शहीद स्मारक स्थल जंगलपुर
समीपस्थ ग्राम जंगलपुर में शहीद सीआरपीएफ कोबरा कमांडो पूर्णानंद साहू स्मारक स्थल पर उनकी माता श्रीमती उर्मिला साहू व उनके पिता लक्ष्मण साहू के हाथां प्रातः 9 बजे राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि गण, विद्यार्थी व शिक्षक तथा शिक्षकागण व गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहेंगे।

error: Content is protected !!