कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज चौथा दिन, निकालेंगे मशाल रैली

 

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी संगठनों के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल का चौथा दिन है। दरअसल, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेश के 100 से ज्यादा कर्मचारी संगठनों के खिलाफ राज्य के लाखों कर्मचारी और अधिकारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। फेडरेशन अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर केंद्र के समान महंगाई भत्ता 34% एरियर्स सहित देने और 7वें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता देने की मांग को लेकर आंदोलन पर है।

बता दें अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर लाखों कर्मचारी और अधिकारी पिछले 4 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। बताया जा रहा है कि फेडरेशन आज शाम 5 बजे मशाल रैली निकालेगा। आप सभी हड़ताल कर्मी प्रदेश भर के जिला और ब्लाक मुख्यालयों में मशाल रैली का आह्वान करेंगे। इस दौरान प्रदेश की राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब से मशाल रैली निकाली जाएगी। दिनभर धरना देने के बाद फेडरेशन शाम 5 बजे मशाल रैली निकाली जाएगी।

error: Content is protected !!