आज पूरा बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने की कगार पर है : अमित शाह

दंतेवाड़ा। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) में आयोजित ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम में जनजातीय बहनों-भाइयों से संवाद किया। शाह ने कहा, आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी है। मैं अभी-अभी माँ दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर आया हूँ कि अगली चैत्र नवरात्रि से पहले संपूर्ण छत्तीसगढ़ से लाल आतंक समाप्त हो जाए और हमारा बस्तर खुशहाल हो जाए। जब आज पूरा बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने की कगार पर है और विकास के रास्ते पर चल चुका है, तब महाराजा प्रवीण रंजन देव जी की आत्मा जहाँ पर भी होगी जरूर वहाँ से बस्तर के वासियों को अपना आशीर्वाद दे रही होगी।

आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले महाराजा प्रवीण रंजन देव जी की लोकप्रिय कांग्रेस से सहन नहीं हुई शाजिस के तहत उनकी हत्या करवा दी। अमित शाह ने कहा कि 12 मार्च से लेकर आज तक जिला प्रशासन और संस्कृति विभाग ने पांच करोड़ का आवंटन किया है, जो सबसे पहला इतना बड़ा संस्कृतिक आयोजन है. स्थानीय कला और संस्कृति, पारंपरिक लोककलाएं, शिल्प, तीज-त्योहार, खान-पान, बोली-भाषा, रीति-रिवाज, वेशभूषा, आभूषण, वाद्य यंत्र, पारंपरिक गीत-संगीत, व्यंजन, पेय पदार्थ – इन सभी को मूल रूप में संवंर्धित और संरक्षित करने का काम यह पंडुम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!