आज किसान हलाकान, बारदाना तक नहीं खरीद पा रही है छग सरकार : रमन सिंह

रायपुर। धान खरीदी की तारीख बढ़ाने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर बीजेपी ने आरंग के फरफौद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. किसानों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह भी शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि किसानों के जीवन में बदलाव लाने का काम बीजेपी सरकार के 15 सालों के कार्यकाल में हुआ, जबकि बीते 3 सालों में राज्य के किसान बदहाल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान धान बेचने किसानों को कभी भटकना नहीं पड़ता था, लेकिन आज किसान हलाकान हैं. ये सरकार बारदाना तक नहीं खरीद पा रही. शराब की बॉटल की कमी तो नहीं होती, लेकिन बारदाना खरीदने में सरकार को दिक्कत होती है. उन्होंने आगे कहा कि मैं गांव-गांव जाता हूं, तो पूछता हूं, कि छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा लबरा कौन? लोग खुद से कहते हैं भूपेश बघेल. कांग्रेस के घोषणा पत्र में कई वादे किए थे, सब झूठे साबित हुए. युवाओं को ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था. ढाई रुपए भी नहीं दिया है.

 

error: Content is protected !!