मेष (Aries)
मेष राशि के जातकों को आज के दिन सुखों से भरा रहने वाला हैं। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते है। आपको अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात हो सकती है।
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों को आज के दिन मिला जुला रहने वाला है। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपका ध्यान सामाजिक कार्यक्रमों में लगेगा। आपके मन में प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी।
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों को आज के दिन अपने कामो को लेकर टेंशन रहेगी। आपको बहुत सारे कामों की जिम्मेदारी मिल सकती है। आप अपने व्यवसाय की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। प्रेम सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी।
कर्क (Cancer)
आज के दिन कर्क राशि के जातक कोई जरूरी फैसला ले सकते है। आपको अपने मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। बिजनेस में कुछ तकनीकी समस्या के कारण आपका धन खर्च होगा। आपके धर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको बहुत ही सोच समझकर बात करने की जरूरत है।
सिंह (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपको अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों में लापरवाही करने से बचे, नहीं तो आपके पिताजी आपसे नाराज हो सकते हैं। आप अपने कुछ कामों को लेकर टेंशन में रहेंगे।
कन्या (Virgo)
रोजगार के मामले में कन्या राशि के जातको का आज का दिन अच्छा रहने वाला है। सिंगल लोगों की उनके साथी से मुलाकात हो सकती है। आपके धर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। किसी मित्र से चल रही लड़ाई भी बात करने से दूर होगी। आपका डूबा हुआ धन आपको मिल सकता है।
तुला (Libra)
आज के दिन तुला राशि के जातकों का कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपके कुछ नए विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते है। आपको अपने किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपको बहुत ही सोच समझकर बात करने की जरूरत है। आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद कर सकते है।
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों का आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। किसी काम ने आ रही परेशानी भी दूर होगी। आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। आपको अपने परिवार की सेहत पर ध्यान देना होगा। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलने की जरूरत है। आप जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं।
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों का आज का दिन अच्छा रहने वाला है। रुके हुए कामों में आपको सफलता मिलेगी। आपको सभी कामों को लेकर तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। कार्य क्षेत्र में आपको कोई नया पद मिल सकता है। आप अपने किसी पुराने दोस्त से मिल सकते है।
मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों का आज का दिन अच्छा रहने वाला है। किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने से आपको फायदा होगा। रुका हुआ सरकारी काम भी पूरा हो सकता है। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से बचे।
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के जातको को आज के दिन बुरे विचारों से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है। माता-पिता आपको किसी काम की जिम्मेदारी दे सकते हैं। परिवार के सदस्य आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते है। आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने लेकर जा सकते है।
मीन(Pisces)
आज के दिन मीन राशि के जातकों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा। आपको यदि कोई चिंता थी, तो वह भी दूर होगी। आपको अपने खर्चों को कंट्रोल करने की जरूरत है। दाम्पत्य जीवन पहले से बेहतर रहेगा। आप अपने कामों को थोड़ा सावधानी से करें। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से बचे।