मोहला में आज धरना-प्रदर्शन व रैली

धर्मान्तरण के खिलाफ आदिवासी संगठनों का आंदोलन

राजनांदगांव। आज धरना-प्रदर्शन आंदोलन विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा मोहला में किया जा रहा है। धरना-प्रदर्शन के बाद रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जायेगा। मांग पत्र में आदिवासियों को धर्मांतरित किये जाने का विरोध करते हुए इसे रोकने की मांग है।
जिला नियंत्रण कक्ष पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वनाचल क्षेत्र मोहला में आज सर्व आदिवासी गोंड़ समाज के 200 से 250 लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। यह आंदोलन धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर है। वहीं एसडीएम मोहला ललित आदित्य नीलम ने बताया कि अलग-अलग आदिवासी संगठनों के लोग हैं जो यहां थोड़ी देर बाद रैली निकालने वाले हैं। ये 200 से 250 की संख्या में हो सकते हैं। मामला धर्मांतरण का ही है। ये लोग रैली के बाद ज्ञापन सौंपने की तैयारी में हैं। वहीं उस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य बिरेंद्र कुमार मसिया ने बताया कि वे अभी इस वक्त आंदोलन में तो शामिल नहीं हुए हैं, मानपुर क्षेत्र में मौजूद हैं लेकिन इतना तो जरूर है कि चंगाई सभाओं की आड़ में करीब 3 साल से बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहा है। इनमें आदिवासी समाज के ही लोगों से नहीं, अपितु दूसरे समाज के लोगों से भी धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

error: Content is protected !!