टॉपर प्रगति मित्‍तल बनना चाहती है IAS, बोली – देशसेवा करना चाहती हूँ…

एमपी। एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट आज 29 अप्रैल को जारी कर दिए गए हैं. 12वीं की परीक्षा में साइंस स्‍ट्रीम से प्रगति मित्‍तल टॉपर बनी हैं. प्रगति के परिजन उनकी इस सफलता से बेहद खुश हैं. घरवालों ने जश्‍न मनाकर, माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका सम्‍मान किया है. एमपी बोर्ड की बारहवीं परीक्षा के रिजल्‍ट में प्रदेश की टॉप टेन लिस्‍ट में श्योपुर की प्रगति ने गणित-विज्ञान समूह में पहला स्थान हासिल किया है. छात्रा प्रगति टेंट व्यवसायी की बेटी हैं. उनके प्रदेश में टॉप करने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. प्रगति बताती हैं कि वह IAS बनकर देश की सेवा करने का सपना देखती हैं.

श्योपुर शहर में शिवपुरी रोड स्थित माता बसैया गली में रहने वाले टेंट व्यवसायी राजू मित्तल बेटी की उपलब्धि से बेहद खुश हैं. बेटी ने सरकारी उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ाई कर बारहवीं बोर्ड के गणित-विज्ञान समूह में प्रदेश की टॉप टेन सूची में पहला स्थान हासिल कर जिले और परिवार का नाम रोशन किया है. प्रगति ने 500 में से 494 नंबर हासिल कर प्रदेश टॉप किया है. वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और टीचर्स को देती हैं. उन्‍होंने करीब 5 से 8 घण्टे पढ़ाई करने की बात भी कही है. प्रगति के माता-पिता बेटी की कामयाबी पर गौरवान्वित महसूस कर ईश्वर का भी शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

error: Content is protected !!