ट्रैक्टर हुआ दुघर्टनाग्रस्त, 2 लोगों की मौत

 

एमपी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नवरात्रि पर्व के चलते छत्तीसगढ़ी प्रोग्राम देखने ट्रैक्टर ने निकलने ग्रामीण सड़क हादसे का शिकार हो गए. ट्रैक्टर पलटने से 2 बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल बताए का रहे हैं. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

तलाशी गांव के ग्रामीण बराती लाल ने बताया कि 3 अक्टूबर की देर रात 10 से 11 बजे के बीच ग्रामीण बिना ट्राली वाले ट्रैक्टर में सवार होकर शाहपुर छत्तीसगढ़ी प्रोग्राम देखने जाने को निकले थे. ट्रैक्टर में कुल 8 लोग सवार थे. जिनमें सुमित्रा और सीमा उम्र तकरीबन 15 वर्ष और 17 वर्ष भी शामिल थी. इसी दौरान बीच रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई.

ट्रैक्टर पलटने से दोनों बच्ची सुमित्रा और सीमा दब गई. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रैक्टर में अन्य सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन इसके बावजूद 4 लोग घायल हुए है. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. इधर घटना की सूचना शाहपुर पुलिस को दी गई. शाहपुर पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सौंप दिया है. घटना में शामिल ट्रैक्टर किसका था और चालक कौन था. इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

error: Content is protected !!