गुड़ाखू लाइन में स्वयं ट्रैफिक एएसपी ने सदल बल पहुंचकर हटवाया अतिक्रमण

निगम का संसाधन भी बेजा कब्जा हटाने में साथ लिया गया

राजनांदगांव। शहर में नगर पालिक निगम का काम है अतिक्रमण हटवाना, लेकिन यहां तो बेजा कब्जा हटवाने स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) गजेन्द्र सिंह ठाकुर को सदल बल सामने आकर मुख्य बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाना पड़ रहा है। खासतौर से गुड़ाखू लाइन एन्क्रोचमेंट से दिनो दिन संकरी होती जा रही थी। हालांकि पुलिस उच्चाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटवाने की इस कार्रवाई में पुलिस की वाहन मशीनरी के साथ-साथ नगर निगम की भी वाहन मशीनरी लगी रही।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि यहां अतिक्रमण हटाना नगर निगम का काम है। गुड़ाखू लाइन के बाद अब जूनी हटरी से बेजा कब्जा हटाये जायेंगे। अतिक्रमण हटाने के दौरान कतिपय व्यवसायी यह कहते रहे कि वे स्वयं हटा लेंगे। ज्ञातव्य है कि गुड़ाखू लाइन में निगम व पुलिस अमले द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पिछले वर्षों में कई बार की जा चुकी है, लेकिन ढाक के वही तीन पात और श्वान की दुम कभी सीधी होती नहीं वाली उक्ति चरितार्थ होती है। बात सिर्फ गुड़ाखू लाइन की नहीं, अपितु शहर के और भी प्रमुख मार्गों की है।

error: Content is protected !!