ट्रैफिक पुलिस का एक्शन, 70 वाहनों के कटे चालान….

राजनांदगांव। यातायात प्रभारी नवतरन कश्यप एवं यातायात टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई जिसमें चारपहिया वाहनों में काला शीशा का उपयोग करने वाले 02 वाहन चालकों से 4000/- रूपये जुर्माना, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालक पर धारा 185 मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है, जिसे न्यायालय पेश किया जायेगा, तेज आवाज करने वाले मॉडिफाईड सायलेंसर बुलेट पर कार्यवाही कर 5000/- रूपये जुर्माना, शहर के जय स्तंभ चौक में नो पार्किंग में बीच रोड पर खड़ी 10 वाहनों पर कार्यवाही कर 3000/- रूपये जुर्माना, अन्य प्रकार के यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले 70 वाहन चालकों पर मोटररयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 30400/- रूपये जुर्माना वसूला गया है।
यातायात पुलिस की सभी वाहन चालकों से अपील है कि चारपहिया वाहन में काला शीशा का उपयोग न करें, अधिक आवाज वाले मॉडिफाईड सायलेंसर का उपयोग न करें, शराब सेवन कर वाहन न चलायें, निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहन खड़ी करें। यातायात नियमों का पालन करें, दुर्घटना से बचे एवं सुरक्षित रहे। यातायात व्यवस्था बनाये रखने यातायात पुलिस का सहयोग करें एवं असुविधा से बचे।

error: Content is protected !!