यातायात पुलिस ने किया वाहन चालकों का निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) गजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक अमित सिंह, सउनि शेषनारायण देवांगन प्रधान आरक्षक रामविलास नेताम आरक्षक घनश्याम महेश यातायात टीम एवं उद्यांचल अस्पताल के संरक्षक उत्तम जैन, अध्यक्ष प्रकाश जी जैन, कोषाअध्यक्ष अशोक मोदी, डॉ. सुमीत जायसवाल, अस्पताल स्टाफ राजेश जॉन, नीरज साहू, सरोज यादव, ममता साहू, उर्वशी, कमलेश्वरी, के द्वारा यातायात सहायता केन्द्र महावीर चैक में आटो, बस, ई-रिक्शा वाहन चालकों का निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया जिसमें शहर के आटो चालक 65, बस चालक 20, ई-रिक्शा चालक 25, एवं यातायात स्टाफ 25 कुल 135 लागों का (निःशुल्क नेत्र परीक्षण, बी.पी.शुगर, दंत चेकअप) किया गया। साथ ही आम जनता को यह भी संदेश दिया गया यातायात नियमों का हमेशा पालन करें सुरक्षित रहें।

error: Content is protected !!