दर्दनाक हादसा : रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत, मलबे में दबे हैं कई लोग

मिजोरम में आज निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से करीब 17 मजदूरों की मौत हो गई. घटना स्थल पर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. सभी मजदूर पुल का काम कर रहे थे तभी यह हादसा हो गया. इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएमआरएफ से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने ट्वीटर पर घटना स्थल का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में टूटा पुल दिखाई दे रहा है. सीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा कि इस घटना से बहुत दुखी हूं. मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची ने बताया कि रेलवे अधिकारियों को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है और राहत-बचाव कार्य जारी है.

Zoramthanga
@ZoramthangaCM
Under construction railway over bridge at Sairang, near Aizawl collapsed today; atleast 17 workers died: Rescue under progress. Deeply saddened and affected by this tragedy. I extend my deepest condolences to all the bereaved families and wishing a speedy recovery to the injured. Sending gratitude to the people who have come out in large numbers to help with rescue operations.

error: Content is protected !!