दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई, पांच की मौके पर मौत…

नई दिल्ली। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। झाड़सा फ्लाईओवर के पास सुबह लगभग 4:30 बजे एक ब्लैक थार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में तीन युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

naidunia_image

थार में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें तीन युवक और तीन युवतियां शामिल थीं। यह गाड़ी दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, हादसे की वजह ओवरस्पीड रही। गाड़ी तेज रफ्तार में होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और थार सीधे डिवाइडर से जा टकराई। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

naidunia_image

यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ओवरस्पीडिंग के खतरों पर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे रफ्तार पर नियंत्रण रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

error: Content is protected !!