दर्दनाक हादसाः राखी पर मामा के घर आए मां- बेटे की करंट से मौत,मौके पर ही तोड़ा दम

धार। जिले के मनावर के ग्राम टेमरीया में करंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आने से मां बेटे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वन्य जीवों को खेत में घुसने से रोकने के लिए लगाए तारों में करंट दौड़ रहा था। मां-बेटे उसी की चपेट में आ गए।

बेटे को बचाने गई मां भी आई चपेट में

दरअसल मामा बाबू सिंह धारवे के घर ग्राम टेमरीया राखी बांधने बहन और बेटे आये थे। मंगलवार की सुबह ग्राम के बापू लाइनमैन के खेत के समीप सुबह 6 बजे शौच करने गये बेटे सुखलाल कनेल उम्र 35 साल को जैसे ही करंट लगा और चिल्लाने की आवाज सुनकर मां राजकुंवर बाई उम्र 70 साल निवासी सादड़ी भी दौड़ते हुए पहुंची और चपेट में आ गई।

मामा घटनास्थल पहुंचे तब वे तड़प रहे थे

हादसे के बाद मामा ने देखा की दोनों वापस नहीं आये और घटनास्थल पहुंचे तब वे तड़प रहे थे। हालांकि घटना के बाद खेत मालिक ने लाइन बंद किया तब तक काफी देर हो चुकी थी। मां बेटे को 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल मनावर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

error: Content is protected !!