दर्दनाक सड़क हादसा : दो कार और एक कैंटर में टक्कर, 4 लोगों की हुई मौत

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के माइलस्टोन 161 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुआ। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह पूरा मामला जिले के खंदौली थाना क्षेत्र का है। जहां, रात के तकरीबन डेढ़ बजे यमुना एक्स्प्रेस वे पर दो कार और एक कैंटर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंटर ड्राइवर और कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक कार चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि तीनों गाड़ियां नोएडा की तरफ जा रही थी। यमुना एक्स्प्रेस वे पर एक कैंटर खड़ी। कार में सवार लोग अपनी गाड़ी से उतरे और उससे बातचीत करने लगे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। जिसस मौके पर उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!