रायपुर. आज रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) स्पीड ट्रायल रन के निरीक्षण करने अंतागढ़ पहुंचे है. लेकिन इसी बीच चरोदा में डीजल के पटरी से उतरने की खबर है.
लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद जानकारी के मुताबिक शंटिंग यार्ड में ये हादसा हुआ है, जिसकी जानकारी विभाग के तमाम अधिकारियों को सौंप दी गई है.
बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के तहत महत्वपूर्ण परियोजना दल्ली राजहरा-रावघाट में अब दल्ली राजहरा के आगे अंतागढ़ तक ट्रेन दौड़ रही है, इससे स्थानीय लोगों को लाभ मिल रहा है. इसी कड़ी में रावघाट परियोजना के तहत रेललाइन के विस्तार का काम अंतागढ़-तारोकी खंड में करीब 17.50 किलोमीटर पूरा हो चुका है, यह परियोजना आर्थिक व क्षेत्रीय विकास के दृष्टिकोण से बहुत ही अहम है और इसी ट्रैक में स्पीड ट्रायल रन के लिए अधिकारियों की टीम पहुंची है.
पहले चरण में दल्ली से रावघाट
रेल परियोजना के पहले चरण के तहत दल्ली राजहरा से रावघाट तक 95 किलोमीटर ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है. अंतागढ़ तक 59 किलोमीटर लंबे मार्ग पर एक यात्री ट्रेन सेवा शुरू हो चुकी है. अब अंतागढ़ से केवटी 17.50 किलोमीटर का काम पूरा किया गया है.