राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत कल खैरागढ़ के फतेहपुर स्टेडियम में आर्मी की तैयारी करने वाले लड़के और लड़कियों को थाना प्रभारी खैरागढ़ निरीक्षक राजेश साहू के द्वारा विभिन्न कोर्स और विभिन्न पदों के लिए एग्जाम की तैयारी कैसे करें आर्मी और पुलिस में कौन-कौन से पद और कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम होते हैं फिजिकल तैयारी कैसे करें रिटन तैयारी कैसे करें इत्यादि की जानकारी दिया गया ज्ञात हो कि खैरागढ़ से अभी तक लगभग 30-40 कैंडिडेट का आर्मी और सीआरपीएफ में सलेक्शन हो चुका हैं। प्रशिक्षक लोकेश्वर जंघेल ग्राम संडे द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती रही है किसी कारणवश इनका आर्मी में सिलेक्शन नहीं हो पाया था तब से उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों को आर्मी में भर्ती हेतु ट्रेनिंग दे रहे हैं, समय-समय पर खैरागढ़ पुलिस द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सतत सहयोग किया जाता रहा है इसी तारतम्य में निरीक्षक राजेश साहू द्वारा पुलिस अर्धसैनिक बल एवं सेना में भर्ती होने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाते महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में जानकारी दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।