चुनाव के लिए पहुंची पैरामिलिट्री फोर्स की अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण…

राजनांदगांव। बीते 4 नवंबर को  पी.टी.एस. के प्रशिक्षण हॉल में पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनिया उके एवं डीएसपी ऑप्स अजीत ओगरे व कलेक्ट्रेड  से आये मास्टर ट्रेनर  दीपक ठाकुर द्वारा जिला राजनांदगांव में विधानसभा ड्यूटी में आये पैरामिलिट्री फोर्स के 44 कंपनियों के अधिकारियों को जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। सभी पैरामिलिट्री तथा दिगर राज्य से आये हुये बल को चुनाव के दौरान विशेष रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मूवमेंट के दौरान सावधानी बरतने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ी और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान का लक्ष्य रखा गया है। चुनाव के पूर्व, मतदान के दौरान व मतदान के बाद बैलेट बोक्स को स्ट्रांगरूम तक लाने में पुलिस की बड़ी भूमिका होती है। कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो ऐसा वातावरण पुलिस को बनाए रखना होता है। सुरक्षित चुनाव के संबंध में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों सहित बाहर से आये पैरामिलिट्री फोर्स के 44 कंपनियों एवं सीमावर्ती राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ परस्पर समन्वय स्थापित कर योजना बनाई गई है। जिसका प्रशिक्षण पी.टी.एस. राजनांदगांव में दिया गया। उक्त 01 दिवसीय प्रशिक्षण में 44 कंपनियों के कमाण्डेन्ट, सहायक कमाण्डेन्ट, एढाक कमाण्डेन्ट, डिप्टी कमाण्डेन्ट सहित एवं अधिकारीगण सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!